Search This Blog

Sunday, 18 October 2015

Zindagi

हंसो तो मुस्कराती है जिन्दगी।
रोने पे आंसू बहाती है जिन्दगी।
प्यार दो तो संवर जाती है जिन्दगी।
हाथ बढ़ाओ तो पास आती है जिन्दगी।
जिस नजर से देखो वैसी नजर आती है जिन्दगी,
नजरिया बदलते ही बदल जाती है जिन्दगी।

वास्तविकता...

बच्चों की गलती नहीं है, जब स्त्रियां ( माताएं) दीपिका, कैटरीना  बनने के सपने देखती हो तो समाज में  महावीर या बुद्ध का जन्म कैसे हो? ...